boltBREAKING NEWS

बिजोलिया बनी अयोध्या, भगवा और राम नाम के रंग में रंगे कस्बे वासी,निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा

बिजोलिया बनी अयोध्या, भगवा और राम नाम के रंग में रंगे कस्बे वासी,निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा

बिजौलिया (दीपक राठौर) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर बिजोलिया में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में कस्बे वासी भगवा ध्वज के साथ राम नाम का जय गोस  लगाते हुए शोभायात्रा का हिस्सा बने। शोभायात्रा कस्बे के चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर पंचायत चौक तेजाजी का चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।

जुलूस मैं इतनी भीड़ थी कि एक छोर पंचायत चौक पर तो दूसरा छोर तेजाजी का चौक जा पहुंचा।वीर बजरंग सेवा अखाड़ा द्वारा अर्जुन नायक के नेतृत्व में अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया। चारभुजा नाथ मंदिर पर जोशी परिवार द्वारा छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया। पंचायत चौक स्थित बालाजी मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण की गई। जुलूस में लगभग तीन-चार हजार की संख्या में कस्बे वासी मौजूद थे।